52 केंद्रों पर होगी उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2019
जासं, जौनपुर: सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 15 दिसंबर को जिले के 52 केंद्रों पर होगी। शुक्रवार को सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने 52 स्टैटिक व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि रविवार को दो सत्रों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा दोपहर बाद 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के गोपनीय सील्ड पैकेट को कोषागार के डबल लाक से प्रथम सत्र के प्रश्नपत्र सुबह छह बजे एवं द्वितीय सत्र के प्रश्न पत्र दोपहर 12.00 बजे प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराना है। इन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर सुचितापूर्ण, सुचारू रूप एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने का भी उत्तरदायित्व दिया गया है।
आयोग द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक मौजूद रहेंगे। प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देख-रेख में खुलवाएंगे एवं ओपनिग सर्टिफिकेट पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षा के दौरान केंद्र पर नकलविहीन निर्विघ्न परीक्षा संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
Comments