सेंसेक्स 428 अंक की बढ़त के साथ 41009 पर, निफ्टी 115 प्वाइंट ऊपर 12086 पर बंद
मुंबई. शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 428 अंक की बढ़त के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,055.80 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 114.90 प्वाइंट ऊपर 12,086.70 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,098.85 तक पहुंचा था। विश्लेषकों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में तेजी आई। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण की ट्रेड डील पर सहमति बन गई है, इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर फिलहाल थम जाएगा। ब्रिटेन के आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी की जीत से भी शेयर बाजार में सेंटीमेंट बेहतर हुए।
पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 38 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.03 तेजी आई। सिर्फ फार्मा इंडेक्स 0.04% नुकसान में रहा।
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
Comments