top of page

PM मोदी पर राहुल | जो दुश्मन चाहते थे, वो काम प्रधानमंत्री ने किया


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रंचड वार किया है. कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा कि जो काम भारत के दुश्मन नहीं कर सके हैं वो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.


राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने ये झूठ कहा था कि नोटबंदी कालेधन के खिलाफ लाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं, माताओं, बहनों के जेब से पैसा निकाला और अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया. रैली में राहुल गांधी ने जीएसटी का जिक्र किया और इसे गब्बर सिंह टैक्स करार दिया.


12 बजे रात लागू हुआ गब्बर सिंह टैक्स

राहुल गांधी भारत बचाओ रैली में कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम को सलाह दी कि इसे आनन-आनन में लागू नहीं किया जाए. राहुल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पीएम को आगाह किया कि अगर इसे लागू किया जाएगा तो देश तबाह हो जाएगा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने इस सलाह को नहीं मानी और 12 बजे रात जीएसटी लागू कर दिया.


9 से 2.5 फीसदी तक आई गई जीडीपी

इसके बाद हिन्दुस्तान में आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. 9 परसेंट जीडीपी अब 4 फीसदी तक आ गई है. इस सरकार ने जीडीपी नापने का तरीका बदल दिया. पुराने तरीके से जीडीपी 2.5 फीसदी है.


जो दुश्मन नहीं कर सके, वो पीएम ने किया

राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे और चाहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट की जाए...जो काम हमारे दुश्मनों ने किया वो काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया था. इसके बावजूद प्रधानमंत्री अपने को देशभक्त कहते हैं. राहुल ने कहा कि सरकार ने पूरा का पूरा पैसा कुछ उद्योगपतियों को दे दिया, सभी उद्योगपतियों को नहीं दिया गया|

2 views0 comments

Related Posts

See All

Comments


No tags yet.
bottom of page