top of page

पाकिस्तान में बढ़ रही पोलियो की बीमारी | PM इमरान ने कहा "देश के लिए शर्मनाक"


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में पोलियो के कई मामले सामने आने के बाद माता-पिता से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उनके बच्चों का न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए बल्कि राष्ट्र के लिए भी एंटी-पोलियो टीकाकरण किया जाए. डॉन न्यूज के मुताबिक, शुक्रवार को यहां राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के दो देशों में से एक है, जहां पोलियो का अस्तित्व बना हुआ है और उन्होंने इसे 'शर्म की बात' बताया|


इमरान ने कहा, 'जो माताएं इसे देख रही हैं, मैं उनसे स्वास्थ्य कर्मियों के पास जाने और अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने का अनुरोध करता हूं. अगर उन्हें पोलियो ड्रॉप्स पिलाई नहीं गई है.'


उन्होंने कहा कि पांच साल से कम उम्र के करीब 40 लाख बच्चों का चल रहे अभियान में टीकाकरण किया जाएगा. इमरान ने कहा, "यह आपके बच्चों के लिए और हमारे देश के लिए भी महत्वपूर्ण है."

पाकिस्तान में अब पोलियो के मामलों की संख्या 2018 के 12 और 2017 के आठ मामलों के मुकाबले 98 तक पहुंच गई है.

3 views0 comments

Comentarios


No tags yet.
bottom of page