Miss World 2019: जमैका की टोनी एन सिंह के सिर सजा ताज, तीसरे स्थान पर रहीं भारत की सुमन राव
नई दिल्ली. मिस यूनिवर्स 2019 (Miss Universe 2019) की घोषणा के बाद शनिवार रात मिस वर्ल्ड 2019 (Miss World 2019) का ऐलान भी हो गया है. लंदन में हुए समारोह में जमैका की टोनी एन सिंह को मिस वर्ल्ड 2019 चुना गया है. उनके अलावा फ्रांस की ओफिली मेजिनो प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रहीं. वहीं भारत की सुमन राव सेकंड रनर अप रहीं.
टोनी एन सिंह ने यह खिताब 120 देशों की कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीता. तीसरे स्थान पर रहीं भारत की सुमन राव राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 को ताज अपने नाम किया था. यह मिस वर्ल्ड का 69वां संस्करण था. इसकी ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को लंदन में हुई थी.
बता दें 8 दिसंबर को अमेरिका के अटलांटा में आयोजित हुए समारोह में 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की सुंदरी ने हासिल किया था. 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में दुनियाभर की 90 सुंदरियों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
वहीं इन सबको पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका की ज़ोज़िबिनी तुंजी (Miss Universe 2019 Winner Zozibini Tunzi South Africa) ने ये खिताब जीता.
Related Posts
See AllMaybe I’m the one who hasn’t been paying attention but when i think of Hulu, I think of TV first. Great TV! But also, just TV. Color me...
Last night, it was finally the night LeVar Burton fans had been waiting so long for: Burton took the Jeopardy! stage as a Season 37 guest...
Kommentare