top of page

हेटमेयर-होप बने टीम इंडिया की हार की वजह | मिली 8 विकेट से हार जाने पूरे मैच का हाल


विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर (139) और शाई होप (102*) के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से शिकस्त दे दी. वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा वनडे मैच बुधवार 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. शिमरोन हेटमेयर ने 106 गेंदों में 139 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. हेटमेयर और होप ने अपने शतकों से भारत के लिए जीत के दरवाजे बंद कर दिए. शाई होप ने भी 151 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Congratulations to West Indies on winning the first ODI 👏🏻 <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvWI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvWI</a> <a href="https://t.co/hG8J4GQPsa">pic.twitter.com/hG8J4GQPsa</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1206255886529753089?ref_src=twsrc%5Etfw">December 15, 2019</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 288 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. हेटमेयर ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 5 शतक लगाने के मामले में शाई होप का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हेटमेयर ने 38 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया. होप ने 46 पारी में पांच शतक लगाए थे. उनके अलावा गॉर्डन ग्रीनिज ने 52 पारियों में पांच शतक बनाए थे. सुनील अम्बरीस को दीपक चहर ने एलबीडब्ल्यू किया. सुनील अम्बरीस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शिमरोन हेटमेयर 139 रन बनाकर आउट हुए. शमी की गेंद पर अय्यर ने उनका कैच लिया. शिमरोन हेटमेयर ने 106 गेंद की पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. हेटमेयर ने होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी की. निकोलस पूरन 29 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चहर ने एक-एक विकेट लिए.

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 288 रनों का टारगेट टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 288 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. केदार जाधव ने 40 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जोसेफ और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए. केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी, लेकिन टीम इंडिया को जैसी शुरुआत की उम्मीद थी वैसी नहीं हुई. भारत को पहला झटका 7वें ओवर में लगा जब केएल राहुल को शेल्डन कॉटरेल ने शिमरोन हेटमेयर के हाथों कैच आउट करा दिया. केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विकेट पर कप्तान विराट कोहली आए लेकिन वह चार रन के निजी स्कोर पर कॉटरेल की गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए. कोहली का विकेट 25 के कुल स्कोर पर गिरा. अय्यर ने इसके बाद आकर रोहित के साथ पारी को संवारने की जिम्मेदारी ली. दोनों संभलकर खेल रहे थे. 80 रन के कुल योग पर हालांकि रोहित अपना संयम खो बैठे और 56 गेंदों पर छह चौके लगाने के बाद अल्जारी की गेंद पर कप्तान कीरोन पोलार्ड के हाथों लपक लिए गए. अब अय्यर का साथ देने पंत आए. पंत और अय्यर ने संभलकर खेलते हुए भारत के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. इस साझेदारी के दौरान पंत ने जहां अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया वहीं अय्यर ने छठा अर्धशतक पूरा किया. अय्यर हालांकि 194 के कुल योग पर अल्जारी की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए. अय्यर ने 88 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. अय्यर के बाद पंत भी एक लापरवाह शॉट खेलकर आउट हुए.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Who&#39;s taking this one home?<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvWI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvWI</a> <a href="https://t.co/iMhBqmAScW">pic.twitter.com/iMhBqmAScW</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1206186545121619968?ref_src=twsrc%5Etfw">December 15, 2019</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

पंत ने 69 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया. पंत का विकेट 210 रनों के कुल योग पर गिरा. इसके बाद जाधव और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को 250 के पार पहुंचाया. जाधव 269 रनों के कुल योग पर कीमो पॉल की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए. जाधव ने 35 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा बदकिस्मत रहे. वह इसी योग पर रन आउट हुए. जडेजा ने 21 गेदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. जडेजा एक लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अंपायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अंपायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाइंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया. इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. मैदान के बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज नजर आए. वह खीझ में हाथ झटकते हुए चेंज करने के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए. अपना पहला वनडे खेल रहे शिवम दुबे सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए जबकि दीपक चाहर ने नाबाद 6 रन बनाए. भारत को 24 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले. वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बैटिंग वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत ने हाल ही में टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है और अब उसकी नजरें अपने इस फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखते हुए इस सीरीज में भी मेहमान टीम का पत्ता साफ करने पर हैं.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">West Indies have won the toss and will bowl first in the 1st ODI. <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvWI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvWI</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> <a href="https://t.co/TE8GKqy4T4">pic.twitter.com/TE8GKqy4T4</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1206118709477068800?ref_src=twsrc%5Etfw">December 15, 2019</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

प्लेइंग इलेवन: भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी. वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील अम्बरीस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल.

13 views0 comments

Related Posts

See All

Comments


bottom of page