top of page

बिग बॉस प्रतियोगिता से बाहर हुए सिद्धार्थ शुक्ला | हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती


बिग बॉस 13 में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे है सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों शो से दूर चल रहे हैं। इसके पीछे की वजह उनकी तबीयत खराब होना है। बिग बॉस के घर में रहते हुए सिद्धार्थ शुक्ला टाइफाइड का शिकार हो चुके हैं। कुछ समय के लिए उन्हें बिग बॉस के सीक्रेट रूम में रखा गया, लेकिन तबीयत में ज्यादा सुधार ना होने के कारण अब सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह से फैंस काफी निराश है।




सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने उनके जल्द ठीक होकर शो में वापसी करने की दुआएं मांग रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSidharth ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कुछ सितारे भी सिद्धार्थ शुक्ला के ठीक होने के कामना कर रहे हैं। अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है और सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। 



सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए विंदू दारा सिंह ने दो ट्वीट किए। उन्होंने अपने ट्वीट में दुख जताते हुए लिखा, '#GetWellSoonSidharth नजर लग गई।' वहीं दूसरे में विंदू दारा सिंह ने लिखा,'जब पूरा घर एक तरफ था और आप एक तरफ, तब भी आपको कुछ नहीं हुआ तो ये टाइफाइड क्या चीज है। मेडिकल साइट्स पर टाइफाइट की एक वजह खराब खाना और पानी भी है।' आपको बता दें कि 'द खबरी' के ट्वीट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। साथ ही ब्लड प्लेटलेट्स में हुई गिरावट पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि सिद्धार्थ की तबीयत में सुधार हो रहा था लेकिन अचानक फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई।




बात करें बिग बॉस 13 की तो बिग बॉस का एक नया प्रोमो आया है। इस वीडियो में रश्मि देसाई अरहान के सामने रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को बिग बॉस से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले द खबरी ने साझा किया है। इस वीडियो में रश्मि देसाई अरहान से कह रही हैं- बुरा लगता है जब ये लोग हर वक्त मेरे हौसले को गिराने की कोशिश करते हैं। कोई है नहीं मेरा यहां। अरहान कहते हैं- जब तक मैं यहां हूं आपके साथ हूं। रश्मि कहती हैं- जब मैंने अपने दिल की बात कहनी शुरू की तो तुमने ऐसे रिएक्ट किया जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मैं तुमसे ये उम्मीद नहीं करती।




रश्मि ने आगे कहा- अगर आप में इतनी तहजीब है तो आप मुझसे कहते। मुझे दुख हुआ है। हर समय जो तुम एक तरफ का सोचते हो ना वो ठीक नहीं है। कभी दूसरे का भी सोचो। जब जरूरत पड़ती है तो कोई नहीं आता है मैं अकेले रहती हूं। तुम्हें एक बात समझनी पड़ेगी। मेरा आत्मविश्वास तुम पर टिका हुआ है। कौन सा इंसान क्या बोलता है? उससे फर्क पड़ता है। पारस की बातें उतनी नहीं चुभती जितनी तुम्हारी चुभती हैं। इस वीडियो को देखकर इतना तो साफ है कि रश्मि अरहान की बात से दुखी हैं। अब यह पूरी बात किस मामले से जुड़ी है यह तो आने वाले एपिसोड में भी पता चलेगा।

7 views0 comments

Related Posts

See All

Comments


No tags yet.
bottom of page