top of page

अमेज़न ऑडिबले ऑडियो बुक स्टोर कहा सुनने का नया तरीका

Updated: Apr 29, 2020


अमेज़न ऑडिबल क्या है।

ऑडिबल एक सदस्यता-संचालित ऑडियो बुक सेवा है जिसमें 200,000 से अधिक ऑडियो बुक की सूची और सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय लेखकों का मिश्रण है। आपका जुनून, आपके हित या पसंदीदा लेखक, आपके लिए एक आदर्श ऑडियोबुक है। आप ए-लिस्ट की हस्तियों को उनकी पसंदीदा कहानियाँ, मूल और अनन्य ऑडियोबुक, पूर्ण-कलाकारों के प्रदर्शन और बहुत कुछ सुना सकते हैं। ग्रेट फर्स्ट लिस्टेंस, भारतीय ऑडियोबुक के माध्यम से ब्राउज़ करें और व्यक्तिगत सिफारिशें प्राप्त करें।


अमेज़न ऑडिबल को तो आप जान चुके अब जाने आप ऑडिबल को क्यों चुने ।


अगर आप को किताब पढ़ना पसंद है और आप अच्छी कहानी पढ़ने का शौक है पर मेरी तरह किताब के पन्ने पलटने में आप को आलस आता है तो अमेज़न ऑडिबले आप के लिए ही बानी है। ऑडिबले पे आप बिना पन्ने पलटे जान सकते है पूरी बुक की कहानी लेते बैठे केसे भी वो भी बिना कोई तकल्लुफ किये। या सायद बिना पड़े हुए ही। जी हाँ आप ने सही सुना बिना पढ़े पढ़े पूरी किताब अब आप सोच रहे होगे की तो हम आप को बता दे की ऑडिबले एक ऑडियो बुक स्टोर है जहां पर आप को हरेक किताब रिकार्डेड ऑडियो मई मिलेगी वर्ल्ड बेस्ट स्टोरी टेलर ( कहानी वादक ) दवारा रकॉडर की हुई स्टोरी के रूप मे । बिलकुल वैसे ही जैसे आप को आप की नानी दादी बचपन मई कहानियां सुनाया करती थी आप को बिलकुल वैसा ही अनुभव होगा ।


और आप मेरी तरह अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकेंगे यकीन मानिये ऑडिबले आप को बिलकुल भी निराश नहीं करेगी । ऑडिबल पे आप अपनी पसंदीदा बुक को एक कहानी के रूप मई अपनी ही भाषा मै सुन सकते है ।


और इसे अनुभव करने के लिए आप को पैसो की टेंशन करने की कोई जरुरत नही ऑडिबले एक महीने के ट्रायल के साथ आता है यानि कि एक महीने ट्रायल काने के लियर आप कोई कोई भी शुल्क नहीं देना होगा । आगे आप को अगर अनुभव अच्छा लगे और आप अपनी जारी रखना चाहे तो प्रीमियम पैक ले सकते है नही तो वही सेवा खत्म कर सकते है। मेरा हिसाब से इस अनोखी सुविधा को एक महीने का ट्रायल तो बनता ही है।


आप अपना ट्रायल शुरू करने के लिए ऊपर दिए गए बैनर पे या नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे और आप न खाता बना के अपना ट्रायल शुरू कर सकते है ।



और दोस्तों आप को अमेज़न ऑडिबले कैसी लगी ये बताना न भूले हम आप के फीडबैक का इंतजार करेंगे ।

10 views0 comments

Related Posts

See All

The 10 Best Movies on Hulu to Stream Tonight

Maybe I’m the one who hasn’t been paying attention but when i think of Hulu, I think of TV first. Great TV! But also, just TV. Color me...

Comments


No tags yet.
bottom of page