top of page

दिल्ली मेट्रो के बाद अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'निकम्मा' बॉलीवुड में दिखेगी आप को लखनऊ मेट्रो


दिल्ली मेट्रो पिछले काफी समय से बॉलिवुड डायरेक्टर्स के लिए फेवरिट शूटिंग स्पॉट बनी हुई है। अब इसके साथ ही नोएडा मेट्रो और लखनऊ मेट्रो में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है। डायरेक्टर शब्बीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'निकम्मा' बॉलिवुड की ऐसी पहली फिल्म होगी जिसकी शूटिंग लखनऊ मेट्रो में हुई। फिल्म में लीड रोल में अभिमन्यु दसानी और सोशल मीडिया सेंसेशनल शर्ली सेतिया नजर आएंगे। हाल में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग लखनऊ मेट्रो में की गई।

अभिमन्यु और शर्ली ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर और मेट्रो के भीतर गाने के कुछ रोमांटिक सीन शूट किए। ऐक्टर्स ने लखनऊ मेट्रो की राइड को इंजॉय भी किया। बता दें कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हो रही है। फिल्म में लखनऊ की हेरिटेज साइट्स भी देखने को मिलेंगी।


ऐक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे और फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से डेब्यू करने वाले अभिमन्यु दसानी की यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म की टीम का कहना है कि लखनऊ मेट्रो के यात्रियों ने शूटिंग के दौरान काफी सहयोग किया। उन्होंने शूटिंग के दौरान कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे किसी तरह की दिक्कत पेश आए।

Related Posts

See All

Comments


bottom of page